मेडिकल कॉलेज शहडोल में मरीजों को मिली राहत: रोटरी क्लब विराट और समाजसेवियों ने सुधारी खराब व्हीलचेयर
शहडोल। बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) शहडोल में लंबे समय से खराब पड़ी व्हीलचेयरों की वजह से मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों को भर्ती, डिस्चार्ज और जांच कक्षों तक ले जाना बेहद कठिन हो गया था।
इन समस्याओं से राहत दिलाने के लिए रोटरी क्लब विराट शहडोल और साईं सेवा समिति शहडोल ने आगे आकर एक सराहनीय पहल की। दोनों संस्थाओं ने मिलकर मेडिकल कॉलेज में खराब पड़ी 7 व्हीलचेयरों को ठीक कर मरीजों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया।
अब मरीजों को वार्ड से एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, सोनोग्राफी, दवा कक्ष, प्रसव कक्ष और ओपीडी से लेकर ऊपरी मंजिलों तक ले जाना आसान हो गया है। इससे मरीजों और परिजनों दोनों की बड़ी समस्या का समाधान हो गया है।
सामाजिक सरोकार का उदाहरण
इस सेवा कार्य में रोटरी क्लब विराट के सदस्य रोटे. सी. एम. मेहानी, रोटे. दीपक गौतम, रोटे. सुशील खोडियार, रोटे. अशोक सराफ, रोटे. देवेंद्र श्रीवास्तव, रोटे. डॉ. कपिल कुमार मिश्रा, रोटे. देवेंद्र ठारवानी और समाजसेवी शेखर दंड व क्रिस्टी अब्राहम सक्रिय रूप से शामिल रहे।
मरीजों को सीधे लाभ
इस पहल से न केवल मरीजों को राहत मिली है, बल्कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन और स्टाफ का बोझ भी कम हुआ है। यह कार्य समाजसेवा और सामूहिक जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण है
0 Comments