Header Ads Widget

भारतीय किसान संघ ने तैयार की रणनीति, किसानों की समस्याओं को लेकर जताई गंभीर चिंता

 भारतीय किसान संघ ने तैयार की रणनीति, किसानों की समस्याओं को लेकर जताई गंभीर चिंता



उमरिया। भारतीय किसान संघ की जिला इकाई ने अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में घुनघुटी एवं आसपास के किसानों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में किसानों की समस्याओं और आगामी आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि घुनघुटी परिक्षेत्र में प्रस्तावित कॉलरी खदान को लेकर किसानों में गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि अब तक किसानों को उचित मुआवज़ा और आश्वासन के अनुरूप लाभ नहीं दिया गया। इसके अलावा, प्रशासन और कॉलरी प्रबंधन पर ग्रामीणों से जबरन हस्ताक्षर कराने और आधार कार्ड लेने जैसे अनियमित आरोप भी लगाए गए।

किसान संघ का आरोप है कि खेतों का ड्रोन सर्वे बिना पूर्व सूचना और पारदर्शिता के किया गया, जिससे किसानों में असंतोष बढ़ा है। संगठन ने प्रशासन की इस कार्यप्रणाली की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भारतीय किसान संघ ने 15 सितंबर को कलेक्टर उमरिया को 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments