“सेवा पर्व” पर शहडोल वनमंडल की सराहनीय पहल
सेवा पर्व को बनाया खास"
शहडोल। दिनांक 18 सितम्बर 2025 को देशभर में मनाए जा रहे “सेवा पर्व” के अवसर पर वनमंडल दक्षिण शहडोल द्वारा कई उल्लेखनीय गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, हरियाली और जनभागीदारी को बढ़ावा देना रहा।
वन विभाग के सभी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर साफ–सफाई की और कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाया। यही नहीं, स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक और छात्र–छात्राओं ने भी वन स्टाफ के साथ मिलकर सामूहिक पौधारोपण किया।
बुढ़ार, कौशलगढ़, काष्ठागर सहित विभिन्न वन परिक्षेत्रों में “सेवा पर्व” के तहत सफाई अभियान चलाए गए। वहीं, ग्राम पंचायत नगपुरा, बीट जैतपुर और ग्राम पंचायत बेरा में सरपंच श्री मुखराज सिंह, सचिव श्री जयप्रकाश नापित और ग्रामीणों ने मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया।
इन सभी अभियानों ने यह स्पष्ट किया कि जब वन विभाग, विद्यालय और आमजन एक साथ कदम बढ़ाते हैं, तो स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा बदलाव संभव है।
वनमंडल दक्षिण शहडोल की यह पहल “सेवा पर्व” को केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि जनभागीदारी और हरित भविष्य का उत्सव बना देती है।
0 Comments