मुजफ्फर खान बने समाजवादी पार्टी के जयसिंहनगर विधानसभा अध्यक्ष
शहडोल। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद खान ने जानकारी दी कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह बघेल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में संगठन का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में जयसिंहनगर विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मुजफ्फर खान को सौंपी गई है।
ज्ञात हो कि मुजफ्फर खान वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय सिकंदर खान के पुत्र हैं। स्व. सिकंदर खान शहडोल जिले की राजनीति में एक लोकप्रिय और सम्मानित व्यक्तित्व थे, जिनकी सादगी और सक्रियता आज भी लोगों के बीच मिसाल के रूप में याद की जाती है।
पार्टी ने मुजफ्फर खान की सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा जल्द ही इकाई का गठन भी किया जाएगा।
0 Comments