Header Ads Widget

भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

  उमरिया। जिले की पाली तहसील में भारतीय किसान संघ (BKS) जिला इकाई ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश और प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

  जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस समय किसान खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही, वहीं प्राइवेट एजेंसियां किसानों को खाद के साथ जिंक जबरन बेच रही हैं, जो सीधा किसानों के साथ धोखाधड़ी है।

ज्ञापन में किसानों की कई अहम समस्याओं को उठाया गया, जिनमें—

खाद की कमी और मिलावटी वितरण,

जंगली जानवरों से फसलों का नुकसान,

बने हुए बांधों में पानी की कमी,

मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च होने जैसी शिकायतें शामिल हैं।

किसान संघ ने कुल 31 मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया है।

  ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य श्याम गुप्ता, शिव प्रकाश यादव, देवकीनंदन बघेल, शशिकांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

  किसान संघ ने तहसीलदार से अपेक्षा जताई कि पाली तहसील क्षेत्र में किसानों को हो रही राजस्व, वन विभाग और बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए।

Post a Comment

0 Comments