गोहपारु एवं अमलाई पुलिस ने अवैध पशु तस्करी करने वाले 03 आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से वाहन सहित 35 नग पशु (पड़ा, पड़िया एवं भैंस) को किया जप्त
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोलश्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध मवेशी तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोहपारु पुलिस को दिनांक 31.03.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरिया पोड़ी जंगल कि तरफ से कुछ व्यक्ति करीब 14 नग मवेशियों क्रूरतापूर्वक हांकते रगड़ते दौड़ाते हुए चोरमरा तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी गोहपारु को सूचित कर हमराह पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान ग्राम दुरादर कि तरफ रवाना होकर दुलादर मेन रोड पहुँचकर देखा तो तीन व्यक्ति क्रूरतापूर्वक भूख-प्यास से छटपटा रहे 07 नग भैंस, 06 नग पड़ा एवं एक नग पड़िया को हांकते हुए आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपीयों ने अपना नाम क्रमशः 01. बाबू खान पिता सकूर खान उम्र 41वर्ष 02. धर्मदास कोल पिता रामधनी कोल उम्र 45वर्ष 03. बैसाखू कोल पिता बुद्धा कोल सभी निवासी ग्राम चोरमरा, थाना गोहपारु, जि.शहडोल बताया जिनके कब्जे से 07 नग भैंस, 06 नग पड़ा एवं एक नग पड़िया जप्त कियामवेशियों को ले जाने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बाबू खान से स्वयं को सभी मवेशीयों का मालिक होना बतायाजिससे पूंछताछ करने पर आरोपी बाबू खान ने अपने कथन मवेशियों की खरीदी की रसीद नहीं होना लिखित में दिया। जिस पर आरोपी बाबू खान पिता सकूर खान उम्र 41वर्ष,धर्मदास कोल पिता रामधनी कोल उम्र 45 वर्ष, बैसाखू कोल पिता बुद्धा कोल को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्व भादवि, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
इसी क्रम में अमलाई पुलिस को दिनांक 01.04.24 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति करीब 21 नग मवेशी क्रूरतापूर्वक ट्रक में भर कर केशवाही से अमलाई होते हुए शहडोल की तरफ ले जा रहे हैं। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी अमलाई को सूचित कर हमराह पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर केशवाही से अमलाई आती हुई रोड पर घेराबंदी कर ट्रक का इंतजार करने लगा कुछ समय बाद ही एक ट्रक केशवाही की तरफ से आता दिखा जिसे घेराबंदी कर रोकने पर ट्रक चालक ट्रक को रोकते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसे ढुंढने का बहुत प्रयास किया गया पर नहीं मिला, उक्त ट्रक जो कि तिरपाल से ढंका हुआ था हटा कर देखा गया जिसमे ठुंस कर के 21 नग भैंस एवं पड़ा बंधे हुए मिले। जिनकी कीमत वाहन सहित लगभग 12,10,000 होना पाया गया है। अत: अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध भादवि, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारु एवं अमलाई के नेतृत्व में स0उ0नि0 भागचन्द चौधरी एवं सउनि करतार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments