Header Ads Widget

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक

 सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों की ली बैठक 


शहडोल सीधी संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अभिषेक कृष्णा ने आज सीधी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा ब्यौहारी में बनाए गए मतदान केंद्र शासकीय पूर्व माध्यमिक विधालय आखेटपुर, 138,139,140,141, शासकीय हाई स्कूल खड्डा, 146,147,148,149 एवं प्राथमिक शाला भनव सन्नौसी 296 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सामान्य प्रेक्षक श्री अभिषेक कृष्णा ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में बैठक ली तथा निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अशोक मरावी सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments