किराना दुकानों के खाद्य पदार्थों का किया गया निरीक्षण
शहडोल 15 अप्रैल 2024 खाद्य अधिकारियों द्वारा शहडोल नगर के भारत एजेंसी, जय डिपार्टमेंटल स्टोर एवं नीलू किराना स्टोर शहडोल का श्री आर के सोनी खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हल्दी, धनिया, मसाले सरसों तेल, साबूदाना आदि के सैंपल जांच हेतु लिए गए। इसी प्रकार ब्यौहारी में भी खाद्य अधिकारी श्री एस के तिवारी द्वारा महारानियां ट्रेडिंग एवं श्री साईं एजेंसी ब्यौहारी में चावल, कोल्ड ड्रिंक एवं रोस्टेड ब्रेड के सैंपल लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षक प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए ।
0 Comments