Header Ads Widget

मतदाता, मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

 शहडोल मतदान हेतु तैयार 


 मतदाता, मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें- जिला निर्वाचन अधिकारी 

शहडोल 18 अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर ने शहडोल जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि 19 अप्रैल 2024 को पूरा शहडोल लोकसभा निर्वाचन में मतदान कर रहा है जिसमें सीधी और शहडोल संसदीय क्षेत्र का मतदान होगा, इसके लिए सभी मतदान केन्द्र,मतदान हेतु तैयार है, पोलिंग पार्टी तैयार है। मतदान के लिए जितनी भी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में हैं वो सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि  जिले के मतदाता, मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करंे। साथ ही अपने साथी, मित्र व परिचितो को मतदान करने हेतु प्रेरित करें कि वे सभी मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि   आंधी आए या तूफान, 100 प्रतिशत करेंगे मतदान, इसका उद्देश्य हैं कि कोई भी मतदाता मतदान करने से छूटने न पाए यह तभी संभव है कि जब सभी मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र जाए और मतदान करें।

Post a Comment

0 Comments