Header Ads Widget

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान की अंतिम तैयारियों को लेकर ली गई बैठक

 कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान की अंतिम तैयारियों को लेकर ली गई बैठक



दिनांक 16.04.2024 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर तथा पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा मतदान के 72 एवं 48 घंटे पूर्व की तैयारियो को लेकर समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में चुनावी प्रचार बंद होने के बाद की कार्यवाहियां, बाॅर्डर की सीलिंग एवं वाहनों की सघनतापूर्वक चेकिंग करने के निर्देश दिये गए। सीमावर्ती क्षेत्रों के कच्चे रास्तों एवं गांवों पर अधिकारियों को भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को पोलिंग बूथों का भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मतदाताओं के परिवहन, केन्द्र से 100 मीटर दूर की परिधि के नियमों, ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध, फेक न्यूज पर कार्यवाही के संबंध में जानकारी थाना प्रभारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों को बलवा ड्रिल सामग्री, टीयर गैस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई चुनाव सेल की बैठक 

दिनांक 16.04.2024 को पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा कार्यालय में चुनाव सेल की बैठक ली गई। बैठक में मतदान की अंतिम तैयारियों को लेकर की जा रही कार्यवाहियो की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगा बल बलवा सामग्री आवश्यक से रखें। रिजर्व बल, क्विक रिस्पांस टीम, ड्यूटी वितरण तथा मतदान उपरांत मतदान दल की वापसी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, बाॅर्डर सीलिंग, शुष्क दिवस का अनुपालन, होटल लाॅज चेकिंग आदि के संबंध में निर्देश दिये गए।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, उपुअ (महिला सुरक्षा) श्री विकास पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।     

Post a Comment

0 Comments