गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्टेड -कमिश्नर
शहडोल 02 मई 2024-कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने निर्देश दिए है कि नगरीय क्षेत्रों में कराए जा रहे निमार्णकार्यों का सभी नगरपालिका अधिकारी सतत रूप से निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के होना चाहिए। निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्योें को वो कभी बर्दाश्त नहीं करेगे। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि वह स्वयं नगरीय क्षेत्रों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाये जाने पर संबंधित जवाबदेह अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य हों और निर्माण कार्य समय पर हों यह जवाबदेही नगर पालिका अधिकारियों की है। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि सभी नगर पालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य समय सीमा में हो, उच्च गुणवत्ता पूर्ण हों, कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि जो निर्माण एजेन्सी अथवा ठेकेदार निर्माण कार्य समय पर नहीं करते हैं, गुणवत्ताहीन कार्य करते हैं ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करें तथा नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करे। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज नगरीय प्रशासन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। बैठक मे नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि वह गुणवत्ताहीन और घटिया निर्माण कार्यों को कभी बर्दाश्त नहीं करेेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान निर्माण कार्योें का निरीक्षण कराना मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की जवाबदेही होगी। बैठक में कमिश्नर ने नगरीय निकायवार निर्माण कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री अमन वैष्णव, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय, परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण श्री अमित तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अक्षत बुंदेला, नगर पालिका अधिकारी पसान, श्री प्रशांत आर्मो, कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन श्री अरविंद शर्मा, नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते, एवं अन्य नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments