Header Ads Widget

कलेक्टर ने उन्मेश प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया सम्बोंधित

 कलेक्टर ने उन्मेश प्रशिक्षण कार्यक्रम को किया सम्बोंधित 


शहडोल 15 मई 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने कहा कि हम सब का दायित्व है कि हम जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उस क्षेत्र का मान और सम्मान बढाए, शिक्षक जैसा चाहे वैसा समाज का निर्माण कर सकता है, शिक्षक ही बेहतर समाज गढ़ता है। शहडोल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर वातावरण का निर्माण हो इसे लिए सभी शिक्षक मिलकर समन्वित प्रयास करें। सभी शिक्षक समन्वय स्थापित करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर में आयोजित उन्मेश प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  

     कलेक्टर ने कहा कि देनंदिनी बनाते हुए पाठयक्रम समय पर पूर्ण करना और छात्रों का नियमित मासिक मूल्यांकन करते हुए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पालकों से संवाद और कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त प्रयास करके स्थितियों में सुधार किया जा सकता है। शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य इसमें लीड लें और उन्मेश के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत रूप से कार्य करें। कलेक्टर ने उन्मेश प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों से कहा कि विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहें इसके लिए शिक्षक पूरी लगन, मेहनत एवं पूर्ण आस्था के साथ बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि उन्मेश प्रशिक्षण कार्यक्रम को उददेश्य शहडोल संभाग के शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यां का अनुभव साझा एक-दूसरें से करे जिससे विद्यालयों का परीक्षा परिणाम बेहतर होने के साथ विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान हो सकें। कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर में किये जा रहे ग्रुप एक्टिविटी का भी अवलोकन किया। 

 कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments