बुढार पुलिस द्वारा दो चोरियों का खुलासा
07 लाख के चोरी के जेवरात बरामद
थाना बुढार में दिनांक 10.02.25 को फरियादी बृजेन्द्र सिंह एवं प्रवीण सिंह द्वारा थाना उपस्थित आकर भिन्न-भिन्न रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 03.02.2025 से 11.02.2025 के बीच उनके घर में रखे सोने के जेवरात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर बुढार थाने में चोरी का भिन्न-भिन्न रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना फरियादी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके घर पर रूपा वर्मा नाम की बाई (नौकरानी) पिछले छः सालों से काम कर रही है, जिस पर उन्हे संदेह है। जिस पर पुलिस द्वारा संदेही रूपा वर्मा को अभिरक्षा में लेकर सघनता से पूछताछ की गई तो आरोपिया रूपा वर्मा के द्वारा उक्त दोनों चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपिया के बताये स्थान से चोरी गये सोने के जेवरात बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अप.क्र.
धारा बरामद आभूषण कीमत
105/25
331(4),305(ए) बीएनएस
1.सोने का हार
2.सोने का मंगलसूत्र
3.सोने की अंगुठी
4.सोने का कान का झुमका
4 लाख रुपये
106/25
331(4),305(ए) बीएनएस वृद्धि धारा 306 बी.एन.एस.
1. एक सोने की चैन,
2.सोने का मंगलसूत्र,
3.सोने का लाॅकेट,
4 दो जोड़ी कान के झुमके,
5 एक नग सोने के अंगुठी
3 लाख रुपये
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार निरी0 संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि0 अवधराज सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रआर0 सरिता सिंह राठौर, मआर0 श्रुति सिंह एवं कीर्ति अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments