अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन जिला अध्यक्ष शिकायत के बाद प्रारंभ हुई कार्रवाई
विगत एक सप्ताह पूर्व अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिले का उमरिया के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के द्वारा जिले में चल रहे हैं आवश्यक खाद्य अधिनियम का उल्लंघन, तंबाकू उत्पाद बिक्री, नकली सामानों की बिक्री एवन बगैर एफएसएस ए आई मार्क के प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में जिले में खपत किया जा रहे हैं, उमरिया जिला का अधिकांस भाग ग्रामीण अंचल है, जिसका बड़े-बड़े व्यापारी उमरिया जिले से लगे कटनी एवं शहडोल के माध्यम से, लगातार खाद अधिनियम उल्लंघन, आयकर चोरी, नकली सामान की बिक्री बड़ी मात्रा में ग्रामीण अंचल क्षेत्र में फेरी के माध्यम से घूम-घूम कर बेचा जा रहा है, जिसके लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला अध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई के लिए फूड विभाग एवं संभागीय आयुक्त से मिलकर कार्यवाही के लिए पत्र प्रस्तुत किया। देखना यह होगा कि अब जिले में एक निश्चित कार्यवाही हो पाती है या नहीं, अखिल भारतीय भक्तों का संगठन मिलावट खोरी के लिए लगातार आवाज उठाकर कार्रवाई करता रहा है एवं करता रहेगा । बहुत से व्यापारी यो का यह मानना होता है की खाद अधिनियम की कोई आवश्यकता नहीं है, वो पैसों से किसी भी को खरीद सकते हैं, उनकी नजर में अधिकारी तो अधिकारी जज तक बिकाऊ है, ऐसे लोगों के नाम जद शिकायत के साथ आयकर विभाग को पत्र देकर जांच कराया जाएगा ।
0 Comments