Header Ads Widget

साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का 'सेफ क्लिक' अभियान

 साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का 'सेफ क्लिक' अभियान


1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष साइबर जागरूकता अभियान

सामुदायिक जनसंवाद जागरूकता रैली चित्रकला प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता 'सेफ क्लिक'अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने.अपने थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन कर स्कुल कॉलेज के छात्र.छात्राओं एवं आम जनता एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया था।

  उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 02/02/2025 को जिला शहडोल के समस्त थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट चिपकाये एवं वितरित गए।

जागरूकता अभियान के मुख्य बिंदु

* साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम के उपाय।  

*ऑनलाइन फ्रॉड फिशिंग हैकिंग एवं सोशल मीडिया से संबंधित सुरक्षा टिप्स।  

* डिजिटल ट्रांजेक्शन और पासवर्ड सुरक्षा के उपाय।  

* साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर शिकायत पोर्टल की जानकारी।

Post a Comment

0 Comments