होली का पर्व उत्साह, उमंग एवं भाईचारे के साथ मनाएं, प्रकृति के संरक्षण के लिए ले संकल्प - कमिश्नर
शहडोल 13 मार्च 2025- कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के नागरिकों को होलिका दहन एवं रंगो का पर्व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का त्यौहार हम सबको भाईचारे एवं सौहार्द का संदेश देता है। साथ ही हमे प्रकृ ति के संरक्षण के लिए हरे भरे पेड़ों की सुरक्षा तथा रासायनिक रंगों का उपयोग नही करने का संकल्प लेना चाहिए।
कमिश्नर ने शहडोल संभाग के नागरिको से अपील करते हुए कहा कि ने होली का पर्व परंपरा के अनुरूप उत्साह एवं उमंग के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण मे यह पर्व मनाए तथा अनजाने व्यक्तियों पर रंग गुलाल आदि नही डालने, नशों से दूर रहने तथा स्वयं, परिवार तथा समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही होली का त्योहार मनाएं।
0 Comments