Header Ads Widget

ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता चोरी के 02 प्रकरणों मे फरार 05 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 3,00,000 रू.का मशरूका जप्त

 ब्यौहारी पुलिस की बड़ी सफलता चोरी के 02 प्रकरणों मे फरार 05 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 3,00,000 रू.का मशरूका जप्त 

   पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा लंबित चोरी के प्रकरणों की समीक्षा की जा रही है। जिसके तारतम्य में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं चोरियों पर रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। 

    घटना विवरण- दिनांक 28.01.2025 को फरियादी रामचरण गुप्ता द्वारा थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मेला में गया था। वापस आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा पेटी एवं आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है। जिस पर थाना ब्यौहारी मे चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 08.03.2025 को फरियादी राजीव ताम्रकार के द्वारा थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07-08.03.2025 की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है। जिसपर थाना ब्यौहारी मे चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

उक्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी एवं अधीनस्थ स्टाफ को अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।  थाना प्रभारी ब्यौहारी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु 02 टीमों का गठन किया जाकर लगातार पता तलाश की गई, दौरान पता तलाश मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुदरिया मे रहने कुछ व्यक्ति उक्त चोरी की बारदातों को अंजाम दिया गया है। जिसपर घटना मे संलिप्त 01. छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष, 02. रामा कोल पिता झुल्ला कोल उम्र 35 वर्ष, 03. बाबूलाल कोल पिता सिल्ला कोल उम्र 27 वर्ष, 04. सूरज कोल पिता रामेश्वर कोल उम्र 18 वर्ष एवं 05. ओम प्रकाश उर्फ मंजू कोल पिता छोटेलाल को उम्र 22 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्र. 01 पटकहली टोला मुदरिया को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों द्वारा उक्त चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपीगण से पूछताछ के आधार पर उनके द्वारा चोरी किये गये सोने चांदी के जेवर जिसमे एक जोड सोने का मंगलसूत्र, एक जोड सोने की मनचली माला, एक जोड सोने का कान का झुमका, एक जोड सोने की कान की बाली, एक जोड सोने की नाक की कील, तीन जोड चांदी की पायल, एक जोड चांदी की बच्चों की पायल, एक जोड चांदी का छलबल, 18 जोड चांदी की बिछिया आदि सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती तीन लाख रूपये जप्त करने मे सफलता मिली है। प्रकरण मे सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। 

कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाफ उनि0 मोहन पडवार, प्रआर0 नरेन्द्र उपाध्याय, अजय उपाध्याय, आर0 अमृत यादव, संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, गंगा सागर गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, सुखदेव सिंह, अजीत यादव एवं मआर0 अमृता मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।   

Post a Comment

0 Comments