जंगली जानवरों को मारने के लिये लगाये गये बिजली करंट मे फसने से 02 व्यक्ति की हुई मृत्यु का खुलाशा, 04 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 01.11.2024 को सूचनाकर्ता मोलेराम कोल थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज किया कि दिनाक 31.10.24 को रात्रि करीब 10.00 बजे गहनुआ नाला मे लगे मोटर पम्प को बंद कर लौट रहे थे। जिस दौरान नंगी बिजली तार की करंट की चपेट मे आने से छोटू कोल एवं कैलाश कोल की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच के दौरान मृतक कैलाश कोल एवं छोटू कोल के शव का शव पंचनामा किया जाकर पी.एम. कराया गया तथा फरियादी एवं गवाहानो के कथन लेख कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 01.04.25 को मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही मंदीप कोल पिता प्यारेलाल कोल उम्र 22 वर्ष, हरिशंकर कोल पिता राजाराम कोल उम्र 50 वर्ष, झल्लू कोल पिता राजाराम कोल उम्र 48 वर्ष एवं उमेश पटेल पिता रामानुज पटेल उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम खड्डा को तलब कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जो बताए कि जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिजली करंट लगाए थे। उसी बिजली करंट मे फंसकर कैलाश कोल एवं छोटू कोल की मृत्यु हुई है। जिस पर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी रवि प्रकाश कोल के निर्देशन में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी0 अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में उनि0 मोहन पडवार, श्याम सिंह, सउनि0 गया प्रसाद कन्नौजे, प्रआर0 नरेन्द्र उपाध्याय, केदार सिंह, आर0 त्रिलोक सिंह, अमृत यादव, अजीत यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, राजीव सिंह एवं गंगासागर गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments