श्री राजपूत करणी सेवा की आवश्यक बैठक मानपुर में
शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश स्तर के शीर्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज रविवार, 6 अप्रैल 2025 को शाम 4:30 बजे मानपुर स्थित शिव होटल में शहडोल संभाग स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू करेंगे, जबकि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस बैठक को लेकर संगठन के संभागीय प्रवक्ता राहुल सिंह राणा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शहडोल संभाग के सभी जिलों शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और डिंडोरी के संगठन पदाधिकारियों की सहभागिता के लिए आयोजित किया गया है। इस बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, सदस्यता अभियान, युवा जागरूकता कार्यक्रम, सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों, तथा भविष्य की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि करणी सेना लंबे समय से समाज के हितों की रक्षा, सामाजिक समरसता की स्थापना और राजपूत समाज के गौरव को संरक्षित करने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसी क्रम में शहडोल संभाग में संगठन को और अधिक सशक्त, संगठित और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई है, ताकि जमीनी स्तर पर कार्यों की समीक्षा की जा सके और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जा सके। प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू ने करणी सेना के सभी संभागीय, जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों से इस महत्वपूर्ण बैठक में समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव और विचार साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती केवल पदाधिकारियों की सक्रियता और समर्पण से ही संभव है, और इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस बैठक में आने वाले समय में करणी सेना द्वारा किए जाने वाले जनहित के आंदोलनों, सामाजिक न्याय के मुद्दों और युवाओं को जोड़ने हेतु चलाए जाने वाले विशेष अभियानों पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को समय पर पहुँचने के निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक का आयोजन शिव होटल, बस स्टैंड मानपुर में किया गया है, जहां पर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कार्यक्रम को लेकर मानपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में संगठन के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
0 Comments