सिमरन साहू ने जिला शहडोल का बढाया मान, यूपीएससी परीक्षा मे हुए चयनित
शहडोल 23 अप्रैल 2025- मंगलवार को घोषित यूपीएससी के फाइनल परीक्षा परिणाम में शहडोल नगर की बेटी सिमरन साहू यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया और मान बढ़ाया है l उनकी इस सफलता पर उनके माता पिता,ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है। गौरव की बात है कि सिमरन साहू ने अपनी पूरी पढ़ाई शहडोल से ही पूरी की है। सिमरन साहू की शैक्षणिक प्रतिभा पूर्व में भी सामने आ चुकी है l पंडित शंभू नाथ शुक्ला विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया था l सिमरन साहू यूपी एससी परीक्षा में प्रथम बार में ही चयनित हुई l उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया सच्ची निष्ठा और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है l सिमरन साहू श्रीमान शरद साहू (सुरभि ड्रेसेस) की पुत्री है, संजय साहू बड़े पिताजी, कपिल साहू जितेंद्र साहू की भतीजी है l उनकी इस सफलता से परिवार और नगर में खुशी का माहौल है यह उपलब्धि निश्चित रूप से क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी
0 Comments