विधायक ने फसल अवशेष न जलाने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शहडोल 25 अप्रैल 2025- फसल अवशेष न जलाने हेतु लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने विधायक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, सहायक कृषि यंत्री श्री रितेश पयासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। प्रचार वाहन के माध्यम से लोगो को नरवाई प्रबंधक के उपाय जैसे किसान भाई कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ अनिवार्य रूप से स्ट्रा मेनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) अथवा भूसा मशीन (स्ट्रा रीपर) का प्रयोग करें, जिससे नरवाई जलेगी नहीं, जीवांश खाद में बदलेगी, नरवाई के समुचित प्रबंधन हेतु किसान भाई भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा विकसित पूसा डिकम्पोजर का प्रयोग करें, नरवाई युक्त, खेत में जायद फसल बीने हेतु हेप्पी सीडर से सीधी बुआई करें अथवा रोटावेटर चलाकर सामान्य सीड ड्रिल से बुआई कर सकते हैं, नरवाई प्रबंधन में सहायक अन्य कृषि यंत्र जैसे मल्वर, रीपर कम्बाईडर, सुपर सीडर, आदि का उपयोग करनेेेेेे एवं नरवाई में आग लगाने से होने वाले नुकसान संबंधित जानकारिया प्रदान की जाएगी।
0 Comments