पक्षियों की प्यास बुझाने विधायक ने रखे सकोरे
शहडोल 26 अप्रैल 2025- ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जानवरों एवं पशुओं को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसके लिए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने विधायक कार्यालय में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकोरे रखे। विधायक ने कहा कि भीषण गर्मी के इस मौसम में हमारे नन्हे प्रकृति-पक्षियों को जल की आवश्यकता होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह छोटा-सा प्रयास किया गया है। यह पहल हम सभी को यह प्रेरणा देती है कि मानव मात्र ही नहीं, प्रकृति के प्रत्येक प्राणी के प्रति संवेदनशील रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अपने घर-आंगन, छत और मोहल्लों में पक्षियों के लिए पानी की छोटी-छोटी व्यवस्थाएँ करें।
करुणा का यह भाव ही सच्ची मानवता का परिचायक है।
इस अवसर पर युवा टीम के श्री गौरव मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी विधायक कार्यकाल में सकोरे रखे।
0 Comments