Header Ads Widget

पशु पक्षियों की प्यास बुझाने लोगो ने रखवाए सकोरे और नाद

 पशु पक्षियों की प्यास बुझाने लोगो ने रखवाए सकोरे और नाद 

    शहडोल 3 मई 2025:- गर्मी के मौसम में जहाँ मनुष्य पानी की कमी से जूझता है, वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए भी यह समय अत्यंत कठिन होता है। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए शहर के जागरूक नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के सकोरे (पानी के बर्तन) रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने का कार्य शुरू किया है।

आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के जगन्नाथ मंदिर , रेलवे कॉलोनी , गायत्री मंदिर , डॉक्टर कॉलोनी , सोहागपुर प्राथमिक विद्यालय , बाणगंगा , निगम कॉलोनी , पांडव नगर  में सकोरे एवं नाद रखवाए गए जिसमें गौरव राल्ही मिश्रा , देवेंद्र श्रीवास्तव , क्रिस्टी अब्राहम , दीपक गौतम मिश्रा, शिवनाथ द्विवेदी , प्रकाश सेन , प्रभाकर मिश्र, निलेश गौतम की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments