शहडोल: 63 वर्षीय वृद्ध ने स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या
शहडोल, वार्ड नंबर 23
शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 63 वर्षीय राजेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने ही लाइसेंसी शस्त्र से आत्महत्या कर ली। मृतक राजेंद्र बहादुर सिंह, पिता स्वर्गीय रविंद्र बहादुर सिंह, वार्ड नंबर 23 के स्क्वायर के पीछे स्थित अपने निवास पर रहते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने नाम पर दर्ज 12 बोर की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से स्वयं को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजन और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।
राजेंद्र बहादुर सिंह के इस कदम से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय नागरिकों ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
(नोट: आत्महत्या एक संवेदनशील विषय है। यदि आप या आपका कोई जानने वाला मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो कृपया किसी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें। आपकी एक पहल जीवन बचा सकती है।)
0 Comments