Header Ads Widget

40 दिव्यांग विद्यार्थियो को वितरित किये गए उपकरण

 40 दिव्यांग विद्यार्थियो को वितरित किये गए उपकरण

   शहडोल 2 अगस्त 2025- राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र ब्यौहारी में शासकीय शालाओं में अध्यनरत 6 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग विद्यार्थियो के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर के उपरांत चिन्हित 40 विद्यार्थियो को उपकरण वितरित किये गए। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के विशेषज्ञों द्वारा व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, एल्बो ब्रेल, स्लेट ब्रेल किट, हियरिंग एड, सीपी चेयर, बड़ा रोलेटर आदि के उपकरण वितरित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उसके उपयोग केे तरीके बताए गए। 

 जनपद अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी  सिंह ने कहा कि "ये उपकरण न केवल आपकी शारीरिक सहायता के लिए हैं, बल्कि ये आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का माध्यम हैं।  शिक्षा और आत्मनिर्भरता के पथ पर ये उपकरण सरल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि  शिक्षक और समाज मिलकर दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें।

  उपकरण वितरण शिविर में नगर परिषद उपाध्यक्ष चन्द्रकली पटेल, आशीष गुप्ता एवं सोनू साकेत पार्षद नगर परिषद ब्योहारी, बीआरसीसी मनोज केशरवानी, प्रभारी आईईडी जिला शिक्षा केन्द्र शहडोल विकास पाण्डेय सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments