Header Ads Widget

खजुराहो एयरपोर्ट बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा

 खजुराहो एयरपोर्ट बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्वेक्षण में यात्रियों से मिली सबसे ऊंची रेटिंग

   नई दिल्ली/भोपाल/खजुराहो। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2025-26 के पहले चरण (जनवरी–जून 2025) के लिए किए गए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। देशभर के 62 हवाई अड्डों में से 60 पर यात्रियों से फीडबैक एकत्र किया गया।

   इस सर्वेक्षण में खजुराहो हवाई अड्डे ने 5.00 में से 5.00 का पूर्ण स्कोर प्राप्त कर न केवल देश के सर्वश्रेष्ठ, बल्कि नंबर वन हवाई अड्डे के रूप में अपनी पहचान बनाई है। खजुराहो के साथ-साथ उदयपुर और भोपाल हवाई अड्डों ने भी सर्वेक्षण में पूर्ण अंक हासिल किए हैं, लेकिन यात्रियों की संतुष्टि, सुविधाओं और अनुभव के आधार पर खजुराहो को शीर्ष स्थान प्रदान किया गया है।

    यह उपलब्धि न केवल मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि देश के छोटे शहरों में भी अब विश्वस्तरीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

    इस अवसर पर खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक श्री संतोष सिंह ने कहा:

“यह उपलब्धि हमारी पूरी टीम की प्रतिबद्धता, मेहनत और यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के हमारे निरंतर प्रयास का परिणाम है। हम अपने सभी स्टाफ, सहयोगी एजेंसियों और यात्रियों का आभार प्रकट करते हैं, जिनके सहयोग से हमें यह नंबर वन स्थान प्राप्त हुआ। भविष्य में भी हम यात्रियों की अपेक्षाओं से एक कदम आगे रहने का प्रयास जारी रखेंगे।”

Post a Comment

0 Comments