दिशा की बैठक में सांसद ने की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक सहज एवं सुलभ ढंग से पहुंचे-सांसद
जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें-सांसद
शहडोल 11 जुलाई 2025- जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सांसद द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं मनरेगा योजना, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक सहज एवं सुलभ ढंग से पहुंचाना जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी है। जो व्यक्ति अभी भी लाभ से वंचित हैं उनके लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें।
बैठक में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, वनमण्डलाधिकारी तरूणा वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्री धनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगर पारिषद बुढ़ार शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी रविंदर कौर, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो मौसमी केवट जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन, तथा पीएम जनमन योजना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता की योजनाएं हैं। इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में शासकीय सेवकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी मानीटरिंग आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण में कई बार विवाद की स्थिति बनती है। इस समस्या के निदान के लिए वन एवं राजस्व विभाग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से भ्रमण कर विवाद का निराकरण कराएं। आपने सिकल सेल एनीमिया तथा कुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए जनजागरूकता अभियान चलाने तथा प्रभावित लोगों को दवाएं एवं वैक्शीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। अस्पतालों में आने वाले मरीज निराश होकर नहीं लौंटें, उन्हें प्रापर उपचार उपलब्ध कराया जाए। बैठक में सांसद ने जिले में उपलब्ध एम्बुलेंस तथा एडवान्स लाईफ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस की उपलब्धता तथा उनके वर्किंग सिस्टम की भी जानकारी ली।
विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी तथा निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शरद कोल ने विद्युत, स्वास्थ्य, सिंचाई तथा सड़क एवं पुल-पुलिया से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी एवं निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 132 केव्ही के 2 तथा 4 छोटे पॉवर स्टेशन स्वीकृत हो गए हैं। जिससे जिले की विद्युत समस्या का निराकरण हो सकेगा। आपने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत चयनित ग्रामों में से कुछ ग्रामों में योजना बंद हो जाने के कारण बिजली लाईन नहीं पहुच पाई है। इसके लिए अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होगी। आपने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग में 12 एम्बुलेंस हैं इसके अतिरिक्त पीएम जनमन योजना से 5 एम्बुलेंस सर्व सुविधायुक्त संचालित हैं। एडवांस लाईफ सपोर्ट वाली 3 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन, शिक्षा स्वास्थ्य विद्युतीकरण, जल संसाधन की योजनाओं की जानकारी दी गई।
0 Comments