हाजी शेख जुम्मन हज्जन मुमताज़ बी उमराह के लिए होंगी रवाना – मोहल्ले में खुशी का माहौल
शहडोल धनपुरी रजा मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 15 निवासी हाजी शेख जुम्मन और उनकी धर्मपत्नी हज्जन मुमताज़ बी जो एडवोकेट शेख असलम के माता पिता है दिनांक 12 जुलाई 2025 को पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होंगी। मोहल्ले और परिजनों में इस खबर को लेकर खुशी का माहौल है।
परिवारजनों ने बताया कि मुमताज़ बी लंबे समय से इस पवित्र यात्रा की तैयारी कर रही थीं। अब जब उन्हें अल्लाह का बुलावा मिला है, तो उनके लिए मोहल्लेवासियों ने दुआओं का सिलसिला शुरू कर दिया है।
"अल्लाह तआला उनकी उमराह को आसान फरमाए और कबूल करे। आमीन!"
इस मौके पर हाजी शेख जुम्मन और उनके परिवार ने मोहल्ले के लोगों से दुआ की दरख्वास्त की है। रवाना होने से पहले एक सादगी भरी रुखसती और दुआ की महफ़िल का आयोजन भी किया जाएगा।
0 Comments