रक्तदान महादान: बच्चे की जान बचाने आगे आए संजय जी
शहडोल | श्री राम रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य संजय जी ने आज मानवीयता की मिसाल पेश की। जब एक बच्चे को ए.वी. पॉजिटिव ब्लड प्लेटलेट्स की अत्यंत आवश्यकता पड़ी, तब उन्होंने बिना देर किए रक्तदान कर उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
👉 "रक्तदान करके देखिए, अच्छा लगता है!"
संजय जी का यह निस्वार्थ कार्य समाज के लिए प्रेरणा है।
श्री राम रक्तदान समिति ऐसे ही समर्पित रक्तवीरों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
0 Comments