ग्राम पंचायत में बड़ा खुलासा! पुराने कार्य को नया दिखाकर सरकारी पैसे की लूट
📍शहडोल विकासखंड बुढार ग्राम नगपुरा
चोरी के रेत हल्की सीमेंट का उपयोग शासन के पूरे पैसे की लूट
ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की गूंज! ग्राम पंचायत के सचिव और उपसरपंच ने मिलीभगत कर पुराने कार्यों को नया कार्य दिखाकर सरकारी फंड का दुरुपयोग किया है।
सबसे चौंकाने वाली बात तो तब सामने आई जब एक किसान, जिसकी निजी जमीन पर पहले से कच्चा कुआं बना था, उससे कहा गया –
> "हम आपको कुछ पैसे दिलवा देंगे, बस फोटो खिंचवा लेने दीजिए!"
यह एक साफ संकेत है कि बिना कार्य किए फर्जीवाड़ा कर धन निकाला जा रहा है।
जो सीमेंट शासकीय कार्यों में लगाई जाती है ओ न लगा कर हल्की सीमेंट लगाई जा रही
जबकि कुआं पुराना खुदा हुआ था पैसे खुदाई से लेकर पूरा पक्का करके देने तक का निकला गया
ग्रामीणों ने बताया कि:
पुराने कार्यों की फोटो लेकर उसे नया कार्य बताया गया।
संबंधित हितग्राहियों को कोई लाभ नहीं मिला।
सरकारी रिकॉर्ड में काम पूरा दिखाकर पैसे हड़पे गए।
सचिव और उपसरपंच की मिलीभगत के आरोप
अब ग्रामीणों की मांग है कि:
✅ जांच हो
✅ दोषियों पर कार्रवाई हो
✅ और सरकारी धन की वसूली हो
ग्रामपंचायत सचिव से स्वीकृत राशि पूछने पर गोल मोल घुमाया गया
आगे और भी बड़े खुलासे
📢 क्या शासन-प्रशासन इस गंभीर घोटाले पर संज्ञान लेगा या फिर ये मामला भी फाइलों में दब जाएगा
0 Comments