वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियो से बचने सावधानी एवं सर्तकता ही श्रेष्ठ साधन- सीएमएचओ
शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं करे प्रदान- डॉ. राजेश मिश्रा
शहडोल 30 जुलाई 2025- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा ने वर्षा ऋतु में मुख्य रूप से दूषित जल के उपयोग से होने वाली बीमारियों से बचने की सलाह दी है। वर्षाकाल के मौसम में मौसमी बीमारियों एवं उल्टी दस्त से बचाव हेतु सावधानी एवं सर्तकता ही श्रेष्ठ साधन है। वर्षाकाल के मौसम में पानी छानकर एवं उबालकर पीना चाहिए तथा पेयजल स्त्रोंतों का जल शुद्धिकरण ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन टैबलेट से करें। ताजा भोजन ग्रहण करें, वासी एवं कटे-फटे फलों का सेवन ना करे।
उन्होंने कहा कि घर के आसपास साफ-सफाई रखें, दस्त लग जाने पर ओ.आर.एस. एवं जिंक सल्फेट गोली का उपयोग चिकित्सक की सलाह अनुसार करें। खाने-पीने की वस्तुओं को ढंककर रखें, मक्खियों से बचाव करें। हरी सब्जी एवं फलों को साफ पानी से धोकर ही उपयोग करें। मानसून के दौरान बहुत से लोगों को आंखो के रोग हो जाते हैं। इस रोग को आई-फ्लू, कंजक्टिवाईटिस या आखें आना के रूप में जाना जाता है। इस रोग से बचाव के लिए बार-बार अपने हाथ एवं चेहरे को ठंडे पानी से धोयें, परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग तौलिये एवं रूमाल का उपयोग करें, स्वच्छ पानी का उपयोग करें, बार-बार आंखों को हाथ न लगायें, धूप के चश्मे का प्रयोग करें, चिकित्सक को दिखायें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन शहडोल एवं सभी मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकासखण्ड स्तरीय काम्बेट टीम मय चिकित्सक एवं दवाईयों के साथ तैयार रखे साथ ही विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर 24ग7 क्रियाशील हो यह सुनिश्चित करें। आयुष्मान आरोग्य सेंटरों का मौसमी बीमारियों की दवाईयाँ, मेट्रानिडाजोल, ओण्डामस्ट्रोन, डाइसाक्लोमीन, ओफलॉक्सासीन, ओ.आर.एस., जिंक एवं ब्लीचिग पाउडर एवं क्लोरीन टैबलेट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की उल्टी-दस्त या मौसमी बीमारियों के संक्रमण की खबर प्राप्त होते ही प्रस्ताव विकासखण्ड स्तरीय काम्बेट टीम को रवाना करें एवं शिविर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करें तथा मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा भी देकर जागरूक करें तथ की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. एस.डी. कंवर एवं जिला इपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. अंशुमान सोनारे को उपलब्ध कराये। जिला स्तर पर मोबाईल नं. 7999475657 एवं 8839675982 पर जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते है।
0 Comments