Header Ads Widget

एसडीएम ब्यौहारी ने बालिका छात्रावास मऊ का किया निरीक्षण

 एसडीएम ब्यौहारी ने बालिका छात्रावास मऊ का किया निरीक्षण 


   शहडोल 26 अगस्त 2025- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे ने  संदीपनी आश्रम विद्यालय मऊ के कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व ने छात्रावास में रह रही छात्राओं से छात्रावास में मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रही छात्राओं से स्वास्थ्य के संबंध में पूछ-ताछ की।  इसके साथ ही उन्होंनें किचन की साफ सफाई एवं छात्रावास में छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन एवं नास्ते में उपयोग किए जाने वाले खाद्यान्न, तेल मसाले तथा अन्य खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास परिसर की बेहतर साफ सफाई, शौचालय एवं बाथरूम की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ पेयजल तथा शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध करानें के निर्देश भी छात्रावास अधीक्षक को दिए। छात्राओं को पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने की भी समझाईस दी।

Post a Comment

0 Comments