मिनी ब्राजील विचारपुर की महिला फुटबाल टीम टी.टी. स्टेडियम भोपाल में दिखाएगी जौहर
विचारपुर एवं सरदारपुर के मध्य होगा रोमांचक फुटबाल मैच 30 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से
शहडोल 28 अगस्त 2025- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मिनी ब्राजील के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर की महिला फुटबाल टीम एवं धार जिले के ग्राम सरदारपुर फुटबाल टीम के मध्य रोमांचक फुटबाल प्रतियोगिता भोपाल के त्याताटोपे स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी दी है कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर खेल दिवस 29, 30 एवं 31 अगस्त 2025 को पूरे देश में मनाया जा रहा है,जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्य प्रदेश शासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग मंत्री माननीय विश्वास सारंग मंषा अनुसार एवं उनकी मुख्य अतिथि में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में सद्भावना फुटबॉल मैच 30 अगस्त 2025 को टी टी नगर भोपाल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से सरदारपुर, धार जिला, विरुद्ध विचारपुर, शहडोल जिला फुटबॉल टीम के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि विचारपुर टीम के खिलाड़ी ,यशोदा सिंह ,कप्तान, उमा केवट ,सुहानी कोल, एकता रजक सपना गुप्ता, सानिया सिंह, सानिया कुंडे, रजनी सिंह, सोनू बैगा ,राधिनी सिंह, शबनम केवट, रेनू केवट ,भारतीय बैगा ,शीतल सिंह, पुनीता सिंह, स्नेहा सिंह के नाम शामिल है।
0 Comments