कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री 01 मार्च को शहडोल प्रवास पर रहेंगे
शहडोल 29 फरवरी 2024 प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल 01 मार्च 2024 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री दिलीप जायसवाल 01 मार्च 2024 को बिजुरी जिला अनूपपुर से दोपहर 01 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2ः30 बजे सर्किट हाउस शहडोल पहंुचेगे। मंत्री श्री दिलीप जायसवाल हेलीपैड शहडोल में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अगवानी करेेगें। तत्पश्चात मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के साथ लोक सभा प्रबंधन समितियों की बैठक एवं कोर कमेटी कार्यक्रम एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कुटीर एवं ग्रामाद्योग मंत्री शाम 5.00 बजे सर्किट हाउस शहडोल पहुंचेगे एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात शाम 6.00 बजे शहडोल से बिजुरी के लिए रवाना होंगे।
0 Comments