Header Ads Widget

सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

 सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

शहडोललोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने  सेक्टर अधिकारियों  को निर्देश दिए की लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर पेयजल, खिड़की, दरवाजे जैसे अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे, यदि मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय को लिखित में भेज दे जिसे समय पर पूर्ण कराया जा सके।  उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु सौंपे गए दायितो का निर्वहन बेहतर ढंग से करे। 
     प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों बताया गया कि  बीएलओ से सतत संपर्क  में रहे, मतदान केन्द्र की सूची,विगत निर्वाचन के मतदान प्रतिशत की जानकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य आवश्यक जानकारी स्वयं रखें।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे सहित सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments