मतदान का महत्व बताने मोहतरा में आयोजित हुई चुनावी पाठशाला
शहडोल 07 अप्रैल 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी कड़ी में शहडोल जिले के ग्राम पंचायत मोहतरा में मुुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन के नेतृत्व में मतदान की अलख जगाने के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर सीईओ जिला पंचायत ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, चला चली मतदान करी अपने मत के मान करी के नारे, भी लगाए गए साथ ही ग्राम पंचायत मोहतरा में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। तथा 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने की अपील भी मतदाताओं से की। कार्यक्रम के दौरान में जनपद पंचायत गोहपारू के सीईओ श्री वेदमणी मिश्रा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक श्री आलोक सोंधिया, प्रवीण दुबे, मुकेश पाठक, रविना सिंह , अशोक अहिरवार, सतेंद्र गुप्ता, रामप्रसाद पाठक, अजय नामदेव, अनिता साहू, देववती सिंह, आकांक्षा निगम, रितेश बैगा, पंकज पाण्डेय,की सहभागिता रही।
0 Comments