पपौंध पुलिस द्वारा की गई NPDPS एक्ट के तहत कार्यवाही
थाना पपौंध क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06/04/24 की रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नारेन्द्र उर्फ पिंटू नाम का व्यक्ति एक झोले में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कोरेक्स सिरप लेकर विजयसोता से अपने घर कि तरफ जा रहा सूचना पर पपौंध पुलिस द्वारा विजयसोता मेन रोड पडरी तिराहा पहुंचकर देखा तो सूचना के अनुसार एक व्यक्ति निले रंग का लोअर और गुलाबी रंग के टी.शर्ट पहने हुए हाथ में झोला लिये विजयसोता कि तरफ से आ रहा थाए जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नारेन्द्र उर्फ पिंटू जायसवाल पिता शोभलाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी पपौंध का होना बताया। तलाशी में आरोपी पिंटू जायसवाल के कब्जे से प्राप्त झोले से मादक कफ सिरप ;आँनरेक्स कफ सिरपद्ध कि 34 बन्द शीशियां कीमती 11.900 रुपए बरामद हुई। पुलिस टीम के द्वारा उक्त सिरप को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पपौंध मिट्ठू लाल वर्माए सउनिण् विपिन बागरीए सउनिण् राजेन्द्र तिवारीए प्रण्आर नारेन्द्र उपाध्यायए आरण् नवी खानए आरण् हनुमान एवं मण्आरण् सरोज बैगा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments