Header Ads Widget

कमिश्‍नर एवं एडीजीपी ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंच चुनाव सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 कमिश्‍नर एवं एडीजीपी ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंच चुनाव सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का लिया जायजा



शहडोल 17अप्रैल2024 कमिश्‍नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद तथा शहडोल पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित थे। 

कमिश्‍नर श्री बी.एस. जामोद ने मतदान दलों को सुगमतापूर्वक चुनाव सामग्री वितरण की व्यवस्था के संबंध में दिशानिर्देश दिए। एडीजीपी श्री डी.सी. सागर ने मतदान दलों के लिए वाहन व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने 100 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के मतदाता जागरूकता के सार्थक प्रयास पर बल दिया।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के विधानसभा क्षेत्रवार मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments