Header Ads Widget

थाना ब्यौहारी अंतर्गत हुई पुलिसकर्मी की हत्या के संबंध में 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 थाना ब्यौहारी अंतर्गत हुई पुलिसकर्मी की हत्या के संबंध में

02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रू.30,000 इनाम की उद्घोषणा

देर रात से लगातार एडीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक ब्यौहारी में मौजूद  


दिनांक 04.05.2024 को थाना ब्यौहारी में पदस्थ स उ नि महेन्द्र बागरी अपने साथ 02 हमराह पुलिस कर्मियों के स्थाई वारंटी की तलाश हेतु ग्राम सूखा-कल्हारी तरफ रात में अपनी कार से रवाना हुए थे। पपौंध रोड में खड़हुली हैलीपेड से कुछ पहले उन्हें सामने से एक ट्रेक्टर तेज गति से रोड में लहराते हुए आता हुआ दिखाई दिया। सामने से आते दिखे ट्रैक्टर को रोकने हेतु अपनी कार साईड में लगाकर पुलिसकर्मियों ने उसे हाथ दिखाकर रोकने का प्रयास किया। तभी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को सउनि महेन्द्र बागरी की ओर मोड़ दिया और उनको टक्कर मारकर गिरा दिया व उन्हें रौंदते हुए निकल गया। टक्कर मारकर चालक चलते ट्रेक्टर से कूदकर भागने लगा तो अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया एवं ट्रेक्टर-ट्राली पुलिया से टकरा गई। 

ट्रेक्टर के चालक को पकड़कर उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय उर्फ राज रावत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जमोड़ी का होना बताया व बताया कि उक्त ट्रेक्टर सुरेन्द्र सिंह बघेल निवासी जमोड़ी के नाम पर रजिस्टर्ड है एवं उसका बेटा आशुतोष सिंह उर्फ छोटू निवासी जमोड़ी ट्रेक्टर के आगे-आगे चलकर पायलेटिंग करता है। चालक ने यह भी बताया कि वाहन एवं लोडेड रेत के संबंध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं है। 

सउनि महेन्द्र बागरी को टक्कर से गंभीर चोटें आई जिन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल सीएचसी ब्यौहारी ले जाने पर डाॅक्टर द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी. सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक घटनास्थल के लिए रवाना हुए एवं देर रात से लगातार ब्यौहारी में ही मौजूद हैं। 

चालक विजय उर्फ राज रावत द्वारा जानबूझकर सउनि महेन्द्र बागरी के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या की गई जिस पर आरोपी ट्रेक्टर चालक विजय उर्फ राज रावत, पायलेटिंग करते आशुतोष सिंह एवं वाहन मालिक सुरेन्द्र सिंह बघेल के विरूद्ध धारा 302, 379, 414, 34 भादवि एवं धारा 4, 21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

घटना के कुछ समय के भीतर ही प्रकरण के मुख्य आरोपी विजय रावत एवं आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर का मालिक आरोपी सुरेन्द्र सिंह फरार है जिसकी तलाश लगातार जारी है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एडीजीपी शहडोल द्वारा 30,000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। 

एडीजीपी श्री डी. सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विवेचना कार्यवाही, साक्ष्य संकलन आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गए। साथ ही दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं उन्हें हरसंभव मदद की बात कही है। 

    सउनि श्री महेन्द्र बागरी के मृत शरीर का पोस्टमार्टम सीएचसी ब्यौहारी से कराया गया एवं उनके परिजनों को शव ससम्मान सुपुर्द किया गया। जिनके अंतिम संस्कार में एस डी ओ पी ब्यौहारी श्री रविप्रकाश कोल उनके निज निवास ग्राम मसनहा जिला सतना में सम्मिलित हुए

मुख्य आरोपी विजय रावत, आशुतोष सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह के द्वारा बनाये गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन द्वारा  गिराया गया है जिसमें सुरक्षार्थ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 

शहडोल पुलिस शहीद सउनि महेन्द्र बागरी के परिवार के प्रति गहरी संवेदनायें व्यक्त करती है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जावेगा कि हत्या में संलिप्त आरोपियों को माननीय न्यायालय से कठोरतम सजा प्राप्त हो। इस हेतु प्रकरण की विधिवत् विवेचना, साक्ष्य संकलन आदि कार्यवाहियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गए हैं। 


Post a Comment

0 Comments