Header Ads Widget

थाना ब्यौहारी अंतर्गत हुई पुलिसकर्मी की हत्या के संबंध में. देर रात फरार आरोपी को किया गिरफतार

 थाना ब्यौहारी अंतर्गत हुई पुलिसकर्मी की हत्या के संबंध में.         

 देर रात फरार आरोपी को किया गिरफतार 

दो आरोपियो के विरूद्ध जिला बदर प्रस्तुत किया गया  

थाना प्रभारी ब्यौहारी को लाईन अटैच किया गया

दिनांक 04.05.2024 को चालक विजय उर्फ राज रावत द्वारा जान बूझकर सउनि महेन्द्र बागरी के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या की गई जिस पर आरोपी ट्रेक्टर चालक विजय उर्फ राज रावत, पायलेटिंग करते आशुतोष सिंह एवं वाहन मालिक सुरेन्द्र सिंह बघेल के विरूद्ध धारा 302, 379, 414, 34 भादवि एवं धारा 4, 21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।घटना के कुछ समय के भीतर ही प्रकरण के मुख्य आरोपी विजय रावत एवं आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर का फरार मालिक आरोपी सुरेन्द्र सिंह को देर रात शहडोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी आशुतोष सिंह उर्फ छोटू पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम जमोडी एवं सुरेन्द्र सिंह बघेल निवासी ग्राम जमोडी का जिला बदर तैयार कर प्रस्तुत किया गया है।

सम्पूर्ण घटना को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक मुन्नालाल रहंगडाले को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments