भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा बरकछ ग्राम पंचायत
सचिव एवं सरपंच के मिली भगत से फर्जी भुक्तान
ग्राम पंचायत बरकछ में सरपंच एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य पर फर्जी भुगतान कर राशि का आहरण किए जाने को लेकर ग्रामीण ने आयुक्त शहडोल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी शहडोल से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
आवेदक द्वारा अपने आवेदन में कहा गया कि ग्राम पंचायत बरकछ के सरपंच दादूराम कोल एवं प्रभारी सचिव पुजेरी प्रसाद मिश्र द्वारा वर्ष 2021-22 में सोकफिट एवं नाडेप निर्माण कर गुणवत्ता विहीन कराया गया जिसमें उनके द्वारा शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मजदूरी भुगतान मजदूरों के खाते में ना डालकर बल्कि सीधे वेंडर खाते में राशि डालकर आहरण कर लिया गया इसी तारतम्य में प्राथमिक शाला बरकछ नंबर दो में अतिरिक्त कक्ष भवन का निर्माण कार्य 2018-19 में स्वीकृत हुआ था उक्त निर्माण कार्य पूर्ण सचिन सच्चिदानंद पटेल के द्वारा अतिरिक्त कक्ष भवन का निर्माण कार्य छत स्तर तक कराकर एक लाख निकाल कर मटेरियल व मजदूरी भुगतान किया गया था उक्त सचिव का स्थानांतरण हो जाने के बाद प्रभारी सचिव पुजेरी प्रसाद मिश्रा के द्वारा संपूर्ण राशि निकाल ली गई लेकिन निर्माण कार्य नहीं हुआ व इनके द्वारा राशि का आहरण कर लिया गया जबकि भवन आज दिनांक तक छत स्तर तक ही पड़ा है यही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वर्गीय राम गोविंद द्विवेदी पिता रामखेलावन द्विवेदी के आवास कार्य में कार्य करने वाले मजदूरों के खाते में राशि ना डालकर बल्कि इनके द्वारा अपने सगे संबंधियों का नाम मस्टर रोल में चढ़ाकर उनके खाते में राशि स्थानांतरण करा दी गई।
0 Comments