08 वर्ष पुराने प्रकरण में शातिर कोल माफिया गिरफ्तार
अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट के मालिक को ब्यौहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
वर्ष 2016 में आरोपी किशोरी लाल चतुर्वेदी के विरूद्ध पंजीबद्ध हुआ था अपराध
08 वर्ष से फरार था आरोपी 5000रूपये का ईनाम था उद्घोषित
दिनांक 18.04.2016 को ट्रक क्रमांक MP18H3357 का चालक घनश्याम मेहरा ने ट्रक मे आमाडाड़ से अवैध कोयला लोड कर बुढ़ार लाया था। बुढ़ार से अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट का मैनेजर अनिल कुमार शर्मा और अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट बुढ़ार का मालिक एवं ट्रक का मालिक बाबा किशोरीलाल चतुर्वेदी ने फर्जी बिल्टी तैयार कर अवैध कोयले को परिवहन कर सतना भेजा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना ब्यौहारी मे ट्रक को रोककर चेक करने व ट्रक मे लोड कोयले का बिल्टी की जांच करने पर फर्जी बिल्टी तैयार कर ट्रक से कोयले को अवैध रूप से सतना परिवहन करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 254/16 धारा 420, 467, 468, 471, 34 ताहि., 21(4) खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। उक्त प्रकरण के विवेचना मे आरोपी चालक घनश्याम मेहरा और मैनेजर अनिल कुमार शर्मा की गिरफ्तारी पूर्व मे हो चुकी है। आरोपी किशोरी लाल चतुर्वेदी जो उक्त प्रकरण में फरार था, के विरूद्ध 5000 /- रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
दिनांक 13.05.2024 को आरोपी बाबा किशोरीलाल चतुर्वेदी पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 सिंधी बाजार बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म.प्र.) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे आज न्यायिक रिमाण्ड मे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आपराधिक रिकार्ड
बाबा किशोरीलाल चतुर्वेदी पिता लक्ष्मण प्रसाद चतुर्वेदी
निवासी नगर पंचायत बुढ़ार के पास थाना बुढ़ार जिला शहडोल(म.प्र.)
1)बुढ़ार
610/1979
13 जुआं एक्ट
2)बुढ़ार
730/1979
13 जुआं एक्ट
3)बुढ़ार
131/1981
342/379/323/34 ता हि
4.बुढ़ार
57/1982
379ए34 ताहि
5.बुढ़ार
63/1983
107/116;3द्ध जाफौ
6.बुढ़ार
01/1986
110 जाफौ
7.बुढ़ार
16/1986
302/227/147/148/149/450/452/307 ताहि
8.बुढ़ार
17/1986
279/294/147/353 ताहि
9.बुढ़ार
209/1987
107/116;3द्ध जाफौ
10.बुढ़ार
01/1999
41.1.4द्ध जाफौ379 ताहि
11.बुढ़ार
02/1999
102 जाफौ
12.बुढ़ार
01/2005
3/2 रासुका
13.थाना गोविदंगढ़
173/07
379/420/467/468 ताहि 3/7 ई सी एक्ट 113/194 मो व्ही एक्ट
14.थाना गोविदंगढ़
174/07
379/420/467/468 ताहि 3/7 ई सी एक्ट 113/194 मो व्ही एक्ट
15.थाना गोविदंगढ़
175/07
379/420/467/468 ताहि 3/7 ई सी एक्ट 113/194 मो व्ही एक्ट
16.थाना गोविदंगढ़
176/07
379/420/467/468 ताहि 3/7 ई सी एक्ट 113/194 मो व्ही एक्ट
17.थाना गोविदंगढ़
178/07
379/420/467/468 ताहि 3/7 ई सी एक्ट 113/194 मो व्ही एक्ट
18.थाना रायपुर करचुलियान
34/08
379/34 ए 120बी ताहि 18/1 /4/21 खनिज अधि लोक संपत्ति निवारण अधि धारा 3;2 /5 ए113/194 मो व्ही एक्ट
19.थाना रायपुर करचुलियान
35/08
379/34/120बी ता हि18/1 ए 4/21 खनिज अधि लोक संपत्ति निवारण अधि धारा 3;2द्ध5 ए113/194 मो व्ही एक्ट
20.थाना रायपुर करचुलियान
36/08
379/34 ए 120बी ताहि 18 धा 1 ए4 धा 21 खनिज अधि लोक संपत्ति निवारण अधि धारा 3;2द्ध5 ए113ध्194 मो व्ही एक्ट
21.अमलाई
35ध्21
304 ता हि 4 ध् 21 खनिज अधि ए =सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधि
22.अमलई
40ध्21
379 ता हि 4ध्21 खनिज अधि 3ए4 लोक सं क्ष एक्ट
23.बुढ़ार
19ध्2021
110 जा फौ
24.बुढ़ार
834ध्21
447ए506 ता हि= म प्र ऋणियो का संरक्षण अधि 1937
25.बुढ़ार
17ध्22
107ए116;3द्ध जाफौ
26.ब्यौहारी
254/164
420, 467, 468, 471, 34 ताहि., 21(4) खनिज अधिनियम
बाबा किशोरीलाल चतुर्वेदी की सेहत हुई खराब
बता दें कि कोयले का व्यापार करने वाले बाबा किशोरीलाल चतुर्वेदी कि तबियत
थाना में अचानक बिगड़ गई। जिन्हे ब्यौहारी थाना प्रभारी ब्यौहारी मोहन पड़वार अपने बल के साथ इलाज करवाने स्व. लवकेश सिंह स्मृति सिविल अस्पताल ब्यौहारी ले गए। जहा चिकित्सक ने उनके स्वास्थ्य का परिक्षण किया और उपचारार्थ शासकीय अस्पताल मे दाखिल कर लिया।
0 Comments