सरफा डैम को बनाए पिकनिक स्पॉट, कराएं पौधरोपण- कलेक्टर
जल गंगा संवर्धन अभियान में निभाएं सहभागिता, बैठक सम्पन्न
शहडोल 7 जून 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किये जा रहे कार्याें के संबंध में बैठक आयोजित की बैठक। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान 16 जून तक चलाया जा रहा है इस अभियान में सभी नागरिक सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौध रोपण आवश्यक है, पौधरोपण का कार्य अपने पूर्वजों के स्मृतियों, जन्मदिन, बरहो जैसे अन्य कार्यक्रमों के दौरान करें। उन्होंने कहा कि रिक्त शासकीय जमीनों, स्कूलो के बाउण्ड्री, नदियों के किनारे व अन्य स्थानों में आम, अमरूद, साल व फलदार पौधों का रोपण करे तथा पौधों को जीवित करने का संकल्प ले और लगाए गए पौधों की सतत निगरानी करें। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि शहडोल के सरफा डैम में भी पौधरोपण, साफ-सफाई कराएं और उसे पिकनिक स्पॉट के रूप में प्राथमिकता के साथ विकसित कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि तालाबों के गहरीकरण मात्र से जल संचयन नही बढाया जा सकता है, इसके लिए कैचमेंट एरिया के अतिक्रमण जनता के सहयोग से हटाने की आवश्यकता है, जिससे वर्षा का जल तालाब तक पहुंच सकें।
कलेक्टर ने बैठक में जल संरचनाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में ब्लाक समन्वयकों द्वारा बताया गया कि ब्यौहारी के चरकरी, जयसिंहनगर के कतिरा, ग्राम पंचायत दरैन के बंजर भूमि पर पौधरोपण, गोहपारू के रामपुर, महरोई, बुढार के जरवाही डैम, सौहागपुर के केलमानिया, मिठौरी व अन्य जल संरचनाओं व वृक्षारोपण वाली जगहों के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने जल संरचनाओं व वृक्षारोपण कार्य करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, एसईसीएल व रिलायंस के अधिकारीगण, जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक, प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थें।
0 Comments