नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में हुआ गिरफ्तार
धनपुरी पुलिस थाना में दिनांक 06.07.2024 को नाबालिग पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी विकास कुमार गुप्ता पिता दीपचंद गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी जि. मउगंज (म.प्र.) से पीडिता विगत 2 साल से परिचित थी। आरोपी ने पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिया था एवं इसके बाद आरोपी द्वारा पीडिता पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बनाया जाने लगा।
पीड़िता की रिपोर्ट पर धनपुरी पुलिस थाना में 376, 376(2) एन, 450, 506 भादवि., 5/6 पॉक्सो एक्ट एवं SC/ST ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गए थे। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अमलाई ओ.पी. एम तिराहे मे है। जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम भेजकर आरोपी विकास कुमार गुप्ता पिता दीपचंद गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी जि. मउगंज (म.प्र.) को गिरफ्तार किया।
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक खेम सिंह पन्द्रो, उ.नि. नागेन्द्र प्रताप सिंह, आर.अजय सायबर सेल टीम सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments