पानी की टंकी में डूबने से बालक की मौत पुलिस ने किया मामला दर्ज
ठेकेदार या उपयंत्री की लापरवाही
चैकी झींक बिजुरी क्षेत्रांतर्गत फुलवारी गांव में स्कूल के समीप बनी निर्माणाधीन नल जल योजना की पानी की टंकी में डूबने से 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है, सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहूॅचकर देखा तो मासूम बालक की पानी की टंकी में नहाते समय यह हादसा हुआ है। यह बालक पुष्पेंद्र सिंह पिता सुखलाल उम्र 12 वर्ष गांव के स्कूल के समीप निर्माणाधीन नल जल योजना की पानी की टंकी में भरे पानी में नहा रहा था नहाते समय वह उसमें डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई है। पिता ने पुलिस को बताया कि उसका मासूम पुत्र घर से सुबह-सुबह तालाब में नहाने के लिए निकला था, लेकिन मासूम नल जल योजना की टंकी में भरे पानी में नहाने पहुंच गया जब काफी देर तक पुष्पेंद्र घर वापस नहीं लौटा तो पिता सहित परिवार के लोग तालाब पहुंचे और उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन तालाब के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला कि पुष्पेंद्र यहां आया ही नहीं, इसके बाद नल जल योजना की निर्माणाधीन पानी टंकी में पिता व परिवार की अन्य सदस्य पहुंचे जहां ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गेट में ताला नहीं लगा था, अंदर देखा तो गड्ढे को ठेकेदार ने पकाने के लिए उसमें लगभग 6 फीट तक पानी भर रखा था उसी में मासूम नहाते नहाते वह डूब गया। बालक के शव को टंकी से बाहर निकाला गया एवं पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटनाक्रम के संबंध में पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत आरोपी पेटी काॅन्टेक्टर अशोक अहिरवार निवासी ग्राम भरूआ थाना जैतपुर के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। विवेचना जारी है।
0 Comments