शहडोल पुलिस लाइन में उप महानिरीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण
आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक सुश्री सविता सोहाने द्वारा पुलिस लाइन शहडोल स्थित परेड मैदान में परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने परेड में सम्मिलित सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के आउटफिट अनुशासन एवं परेड की गुणवत्ता का गहन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। परेड के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल की अभ्यास भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस बल को उनके कर्तव्य परायणता अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान परेड में उपस्थित रहे।
0 Comments