मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण
शहडोल 22 अप्रैल 2025- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने विकासखण्ड सोहागपुर अन्तर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोरतरा, पोंगरी, श्याडीह, पटासी एवं खेतौली में आयोजित टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण किया। आरोग्य मंदिर गोरतरा, पोंगरी, श्याडीह, पटासी में सी.एच.ओ. के अनुपस्थित रहने पर एक सप्ताह का वेतन कटाने का नोटिस देने के निर्देश मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर को दिए। उन्होंने गर्भवती माताओं से चर्चा की तथा कहा कि गर्मी के मौसम में खुद को एवं बच्चों को बिमारी से सुरक्षित रखने विशेष सावधानी आवश्यक है। बिमार होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार करायें। उन्होनें निर्देश दिए की आयुष्मान अरोग्य मंदिर में ओआरएस एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें और आवश्यकता अनुसार मरीजों को उपलब्ध कराए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि भीषण गर्मी में लू से बचने मौसमी के फलों का सेवन करे तथा अनावश्यक घर से न निकलें दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पियें एवं घर से निकलते वक्त गमछे या टोपी का उपयोग करें एवं पुदीना, धनियां आदि के सरबत आदि का उपयोग करें तथा लू के लक्षण जैसे उल्टी आना, गला सूकना, तथा बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर की सलाह ले, क्योंकि सुरक्षा ही बचाव का मुख्य साधन है।
0 Comments