Header Ads Widget

गणेशोत्सव में मिट्टी से बनीं गणेश प्रतिमाओं का उपयोग करने की अपील

 गणेशोत्सव में मिट्टी से बनीं गणेश प्रतिमाओं का उपयोग करने की अपील


मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

शहडोल 19 अगस्त 2025-   जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और नागरिकों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित प्रतिमाओं के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के उददेश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शहडोल जिले में जन अभियान के सदस्यो द्वारा लोगो को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।  

   माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत जिला पंचायत के सभागार एवं विकासखंड गोहपारू के ग्राम पंचायत करूआ में लोगो को मिटटी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय ने कहा कि आगामी गणेशोत्सव को पूरे भक्तिमय के साथ मनाए और पर्यावरण के संरक्षण एव सवंर्धन के लिए मिट्टी से बने गणेश जी की प्रतिमाओ का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाएँ पानी में घुलकर पर्यावरण को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुँचातीं, जल और भूमि को शुद्ध बनाए रखने में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों को  त्योहारों को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर मनाने की प्रेरणा देता है। 

      जन अभियान परिषद के अन्य सदस्यो ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे गणेश उत्सव पर माटी से बने गणेश ही घर लाएँ और पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। प्रशिक्षण के दौरान मूर्तिकार श्री रितिक गुप्ता एवं श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को पारंपरिक विधि से गणेश प्रतिमाएँ बनाने की अन्य तकनीको से भी अवगत कराया गया। 

उक्त प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक श्रीमती प्रिया सिंह बघेल, समाजसेवी श्री राजेश्वर उदानिया,  श्रीमती निभा गुप्ता, श्री आलोक कुमार सोधिया, प्रशिक्षक श्री प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार पाठक, राज पांडेय, लोकनाथ नामदेव सहित जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति के अन्य सदस्य, एसडब्लयू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र व अन्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments