थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा किया गया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
* 07 मोटर सायकल कुल मशरूका 10,00,000/- को किया गया जप्त
* 03 विधि विरुद्ध बालकों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले में लंबित चोरी के प्रकरणो के संबंध में लगातार समीक्षा कर चोरी गये मसरूके के बरामदगी के सार्थक प्रयास हेतु थाना प्रभारियो एवं राजपत्रित अधिकारियो को निर्देशित किया गया हैा
फरियादी नूर मोहम्मद निवासी सोहागपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करया गया कि, दिनाँक 02.04.2025 की रात्रि उसके घर की बाऊण्ड्री से मोटर सायकल क्र. डच्18डत्3113 को कोई अज्ञात चोर द्वारा बाऊण्ड्री का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर संदेही से पूछताछ किया जो उसने उक्त चोरी में संलिप्त होना बताया तथा 02 अन्य साथी व चोरी की गई मोटर सायकल गौरेला जिला जीपीएम (छ.ग.) में होना बताया। जिन्हे गौरेला से 02 अन्य आरोपियों तथा 07 नग मोटर सायकल को बरामद किया। उक्त तीनो विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय शहडोल पेश कर बाल संप्रेषण गृह रीवा भेजा गया।
जप्त मसरूकाः-
1. सुजुकी जिक्सर MP18 MR3113
02. पल्सर 220 MP18MK 4250
03. TVS रायडर MP18ZB 6874
04. Yamaha R15 CG13A 0498
05. TVS SITy CITY बिना नं. की
06. HONDA SHINE- बिना नं. की
07.HERO HF DELUXE बिना नं. की
कुल मशरूका करीब 10,00,000 रूपये
सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि0 रामनारायण पाण्डेय, प्रआर0 सुरेन्द्र पटेल, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, रामप्रकाश सिंह, राजवेन्द्र सिंह, संतोष सिंह परिहार, सिद्धार्थ रायकवार, आर0 सत्यप्रकाश मिश्रा, हिमवन्तचन्द्र मिश्रा एवं प्रआर0(चा) हरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments