Header Ads Widget

पशु क्रूरता पर गोहपारू पुलिस की कार्यवाही, 17 मवेशी जप्त, आरोपी गिरफ्तार

 पशु क्रूरता पर गोहपारू पुलिस की कार्यवाही, 17 मवेशी जप्त, आरोपी गिरफ्तार

  शहडोल 5 मई 2025- बीट/कस्बा गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेला-भदवाही मार्ग से राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू दो व्यक्ति मवेशियों को जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम खेरवा टोला में उक्त दोनों आरोपी मवेशियों को मारते-पीटते ले जाते हुए मिले। पुलिस को दूर से आता देखकर दोनो आरोपी जंगल की ओर भागे गए, तलाश के बाद भी नहीं मिले, आरोपियों की पता-तलाश जारी है। मौके से 02 भैंस व 15 पड़ा भूख-प्यास से व्याकुल अवस्था में पाए गए, जिन्हें गवाहों की उपस्थिति में संरक्षण में लिया गया। जप्त मवेशियों को सुरक्षित चारा-पानी हेतु सौंपा गया व मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपियों राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं 2. अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(ए), 11(घ) के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू के नेतृत्व में सउनि. देवेंद्र सिंह, आर. दीपक साहू एवं आर. मंगल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments